24.50 लाख की बड़ी चोरी का खुलासा, वारदात से पहले रेकी करने आए थे चोर, 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 07:15 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत पुलिस ने सेक्टर 13/17 स्थित एक घर में हुई करीब 24.50 लाख रूपये की चोरी की वारदात को सुलझाते हुए 2 पेशेवर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुलदीप उर्फ गुड्डू और मोहम्मद जुबेर के रूप में हुई है। दोनों शामली (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के भारी मात्रा में आभूषण, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और चोरी में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की है।

ASP हर्षित गोयल ने बताया कि सेक्टर 13/17 निवासी विशाल चहल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 17 दिसंबर को परिवार सहित शादी में बाहर गए थे। 20 दिसंबर की रात लौटने पर पता चला कि घर के ताले टूटे हुए थे और अंदर से 4.25 लाख रूपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, सिक्के, घड़ी और अन्य सामान चोरी हो चुका है। चोर घर से DVR भी उखाड़कर ले गए थे।

PunjabKesari

नाकाबंदी कर दबोचे शातिर चोर

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित और टीम को सुराग जुटाने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस ने क्षेत्र की अनेकों CCTV फुटेज खंगाली और गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया। गुरुवार को सूचना मिली कि दोनों आरोपी हरिद्वार बाइपास से पानीपत में प्रवेश कर रहे हैं। डाडौला चौक पर नाकाबंदी कर दोनों को मौके पर दबोच लिया गया।

दिन में रेकी, रात में चोरी

ASP हर्षित गोयल ने बताया कि पूछताछ में चोरों ने कबूला कि वे 20 दिसंबर को दिन में ही सेक्टर 13/17 में मकानों की रेकी कर गए थे। घर पर अखबार पड़ा देखकर और बाहर का लाइट ऑन देखकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस चोरी की बची हुई नगदी और गहनों के लिए जांच रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static