दोहरे हत्याकांड में बड़ा अपडेट: वारदात के 2 आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस की घेराबंदी से दबाव में आए आरोपी

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 05:42 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसूलपुर): थाना पूंडरी क्षेत्र के गांव पाई में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।एसपी उपासना के अनुसार दोनों आरोपी पुलिस दबाव में आकर शनिवार को थाना पूंडरी में आत्मसमर्पण कर चुके थे, जिन्हें एसडीयू टीम ने नियमानुसार गिरफ्तार किया।

गांव पाई निवासी तेजेन्द्र उर्फ तेजी की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ था। उसके परिवार और गांव के ही चेला राम के परिवार के बीच करीब 14–15 साल से जमीनी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते 19 दिसंबर की सुबह गांव पाई में भाना और जटेडी रोड के पास खेतों में राजेन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल (26) और विजय (22) के पिता की वर्ष 2012 में इसी विवाद में हत्या हो चुकी थी और बदला लेने के लिए दोनों ने वारदात को 
अंजाम दिया।

राहुल और विजय पर पहले भी हत्या, गंभीर चोट पहुंचाने, गोली चलाने व चोरी के प्रयास के मामले दर्ज हैं। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल दो अवैध देशी कट्टे बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static