बैंक कर्मियों की बड़ी लापरवाही, सीलिंग के दौरान मकान के अंदर बंद कर दिया व्यक्ति

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 04:19 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद में बैंक कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। डबुआ कॉलोनी में 38 लाख रुपए का लोन ना चुकाने पर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स कर्मियों ने मकान को सील करने के साथ घर के अंदर दवाई खा कर सो रहे एक व्यक्ति को भी बंद कर दिया। पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से व्यक्ति  मकान के अंदर बंद है।

PunjabKesari, haryana

फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में एक मकान के ऊपर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से 38 लाख रुपए का लोन चल रहा था। लोन ना भरने की सूरत में बैंक ने इस मकान को सील कर दिया। इस सीलिंग की कार्रवाई में बैंक कर्मियों की लापरवाही सामने आई।

PunjabKesari, haryana

इसमें पैर में फ्रैक्चर के चलते दवाई खाकर सो रहे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बैंक कर्मियों ने मकान के अंदर ही बंद कर दिया। जब व्यक्ति के परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके घर को सील किया गया है और इसी सीलिंग की कार्रवाई में उनके परिवार के एक व्यक्ति को भी बैंक कर्मियों की ने मकान के अंदर सील कर दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static