अंबाला में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रूपये की हैरोइन बरामद, एक नशा तस्कर काबू
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 05:47 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों से 7 करोड़ की हैरोइन बरामद की साथ ही आरोपी के घर पर छापेमारी करते हुए कब्जे से 5 लाख 59 हजार रुपए नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने अन्य आरोपी के लिए भी धरपकड़ की है।
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अंबाला पुलिस शहर की जग्गी कॉलोनी के रहने वाले हीरा नामक एक व्यक्ति को गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया है। जिसके पास से करीब 1 किलो हैरोइन बरामद की गई जिसकी कीमत बाजार में 7 करोड़ के आसपास बताई जा रही है तो वहीं उनके कब्जे से दिल्ली नंबर की गाड़ी भी बरामद की गई है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंबाला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस व्यक्ति ने नशे की खेप मंगवाई थी उसकी भी पहचान की जा चुकी है, जल्द ही उसे काबू किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)