55 लाख की डकैती कांड में बड़ा खुलासा: VHP नेता का रिश्तेदार ही निकाला मास्टरमाइंड, पढ़ें पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 02:22 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल जिले के चर्चित धौलागढ़ 55 लाख के डकैती कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पीड़ित के रिश्तेदार सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि CIA टीम ने महज कुछ ही घंटों में आरोपियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से 22 लाख रुपये नकद, 30 तोले सोने के आभूषण, एक स्कूटी और बाइक बरामद की है। चारों आरोपी पीड़ित विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सेवा प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा के के ही गांव और पड़ोस के रहने वाले हैं।
एसपी सिंगला के अनुसार, घटना 5-6 अक्टूबर की रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की है, जब आरोपियों ने ओमप्रकाश शर्मा के घर में घुसकर परिवार को टॉय गन दिखाकर कुर्सियों से बांध दिया और मुंह पर टेप लगाकर बंधक बना लिया। आरोपी लगभग आधे घंटे तक घर में रहे और लाखों की नकदी व ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। बाद में उन्होंने चोरी का माल हथीन के फिरोजपुर गांव में खेतों पर बने एक कोठरे में छिपा दिया और वारदात के बाद पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति जताकर गांव में ही रहने लगे।
ओमप्रकाश का रिश्तेदार है मास्टरमाइंड
पुलिस टीम को उनके व्यवहार पर शक हुआ, पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार मास्टरमाइंड नवीन है जो कि पीड़ित ओमप्रकाश शर्मा का रिश्तेदार है। उसी ने अपने 3 साथियों धर्मेंद्र उर्फ मोनू, रविंद्र उर्फ रवि और सचिन के साथ मिलकर वारदात की योजना बनाई थी। जांच में पता चला कि यह उनका पहला अपराध था, जिसे उन्होंने अपने शौक पूरे करने के लिए अंजाम दिया।
सिर मुंडवाकर कराई थी परेड
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चारों को गांव में सिर मुंडवाकर परेड कराई। SP वरुण सिंगला ने कहा कि यह संदेश है कि पलवल में किसी भी प्रकार का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)