कारों से स्टंट कर रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने कर दी बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 05:02 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : महेंद्रगढ़ से दादरी स्टेट हाईवे पर न्यू ईयर के दिन 2 कार सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया था। युवकों ने यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई थीं। इस मामले में अब पुलिस का एक्शन देखने को मिला है। पुलिस ने दोनों कारों को इंपाउंड कर जब्त कर लिया है, साथ ही कुल चौवन हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया।

 मामला महेंद्रगढ़–दादरी स्टेट हाईवे का है, जहां साल के पहले दिन गांव भुरजट के पास 2 कारों में सवार युवक गाड़ियों की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंगबाजी और खतरनाक स्टंट करते नजर आए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़ पूजा वशिष्ठ ने थाना सदर महेंद्रगढ़ को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उच्च अधिकारियों के आदेशों के बाद थाना सदर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों कारों को मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत इंपाउंड कर लिया। 

हुड़दंगबाजी करने वालों पर होगी सख्ती : सदर थाना प्रभारी

PunjabKesari

महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि कारों में सवार युवक आसपास के गांवों के ही रहने वाले हैं। युवक न सिर्फ यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे थे, बल्कि अपनी जान के साथ-साथ सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा भी खतरे में डाल रहे थे। पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना और सार्वजनिक सड़क पर जान जोखिम में डालने के आरोप में दोनों कारों को जब्त करते हुए चौवन हजार पांच सौ रुपये का चालान किया है। हुड़दंगबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static