पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी में बड़े भाई ने धारदार हथियार से किया हमला
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 05:56 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-14 थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच कहासुनी में बड़े भाई ने धारदार हथियार (चापत) से युवक पर हमला कर दिया। इससे युवक के हाथ पर चोट आई है। घायल युवक को सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने उसके बड़े भाई के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आदर्श नगर निवासी वीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन अप्रैल को उसके व उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर गाली-गलौज हो गया। वीर सिंह की भाभी ने उसे गाली से मना किया तो उसने अपनी भाभी को बीच में न बोलने के लिए कहा। इस पर उसकी भाभी ने अपने पति शिवराज को वीर सिंह व उसकी पत्नी के बीच झगड़े के बारे में बताया। शिवराज अपने हाथ में धारदार हथियार (चापत) लेकर आया और वीर सिंह पर वार कर दिया।
इससे वीर सिंह के हाथ में चोट लग गई। वीर सिंह का आरोप है कि उसके बड़े भाई शिवराज ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। जांच अधिकारी सुमन कुमारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोनों पक्षों पर बुलाकर झगड़े के बारे में बातचीत की जाएगी और उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।