रोडरेज - नशे में धुत ऑटो चालक ने स्कूटी सवार को धुना
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 06:36 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): यहां खांडसा रोड पर हुई रोडरेज में नशे में धुत ऑटो चालक ने स्कूटी सवार युवक के साथ जमकर मारपीट की। लोगों के एकत्रित होने के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है और मामले की जांच जारी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, खांडसा रोड पर बीती रात को स्कूटी सवार युवक ने एक ऑटो को ओवरटेक किया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढऩे पर ऑटो चालक ने स्कूटी सवार युवक पर थप्पड़ और घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। इस बीच वहां लोग जमा हो गए और बीच-बचाव करने की कोशिश की। इसी बीच स्कूटी सवार युवक के कुछ साथी भी मौके पर पहुंच गए। मौका पाकर ऑटो चालक वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक नशे में धुत था। वहीं इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ऑटो चालक को युवक की पिटाई करते हुए साफ देखा जा सकता है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है और मामले की जांच जारी है।