रोडरेज में कार सवार युवकों ने की मारपीट, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल
punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 10:12 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-9ए थाना एरिया में कार सवार युवकों ने ऑफिस से घर की ओर जा रहे युवक से मारपीट करने, मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में मुकेश कुमार ने कहा कि वह यहां देवीलाल कॉलोनी में रहता है। वह और उसका दोस्त अमन बीती देर सांय ऑफिस से घर की ओर जा रहे थे। इसीबीच सामने से एक सिलेरियो गाड़ी उनकी तरफ आकर रुकी। जिसमें से दो युवक उतरे और मुकेश कुमार को जबरन रोकते हुए बदतमीजी करने लगे। मुकेश ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। जबकि अमन उसे छुडवा रहा था तो आरोपियों ने उसे भी एक ओर हटा दिया। इनमें से एक युवक आनंद ने वीङियो बनाकर सोशल मीङिया पर वायरल कर दी। वहीं मुकेश की जेब में रखे रुपये निकाल लिये और फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।