MP इकरा हसन की AI ऐप से फर्जी वीडियो बनाकर किया वायरल, युवकों को पंचायत में बुलाया, फिर दी ये खतरनाक सजा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 04:01 PM (IST)

नूंह (एके बघेल) : सपा सांसद इकरा हसन की नूंह जिले के दो युवकों के द्वारा AI ऐप की तकनीक से फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब इस वीडियो की जानकारी सांसद इकरा हसन को मिली तो उन्होंने हरियाणा के नूंह जिले की कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो से बात की तो रजिया बानो ने ही सांसद की वीडियो को बनाने वाले युवकों से कान पड़कर माफी मांगने को कहा और कभी इस तरह की गलत हरकत ना करने की कसम दिलाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दे की नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के गांव आमका के दो युवकों के द्वारा उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा सांसद इकरा हसन की एक अश्लील फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो में एक युवक संसद के साथ आपत्तिजनक हरकत करता दिखाई दे रहा।
सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद सांसद इकरा हसन ने कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो को फोन कर इस मामले की जानकारी दी इसके बाद रजिया बानो और सामाजिक संगठनों के लोगों ने गांव आमका पहुंच कर दोनों युवकों को बुलाकर पूरे मामले पर जांच की गई जिसमें युवकों के द्वारा पंचायत में AI ऐप तकनीक से बनाई गई वीडियो स्वीकार कर ली गई। पंचायत में दोनों युवकों ने कान पड़कर माफी मांगी और परिवार के लोगों ने भी समाज से माफी मांगते हुए कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।
इसके बाद रजिया बानो ने संसद से फोन पर बात कर पूरी घटना की जानकारी दी और समाज की तरफ से माफी मांगी इसके बाद सांसद इकरा हसन ने भी युवकों को माफ कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)