लड़की ने न्यूड होकर किया वीडियो कॉल, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 08:42 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आपके पास भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आती है तो इस कॉल पर बात करने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें। ऐसा न हो कि आप किसी साइबर ठग के जाल में फंस जाएं और समाज में अपनी इज्जत बचाने के लिए इन ठगों को अपनी कमाई दे दें। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना साउथ पुलिस ने दर्ज किया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह गुड़गांव के उल्लाहवास में रहता है और सेक्टर-57 के एक मॉल में बतौर पैंट्री बॉय का काम करता है। 16 अक्टूबर को उसके पास एक वीडियो कॉल आई। जैसे ही उसने कॉल पिक की तो एक लड़की बिना कपड़ों के उससे बात करने लगी। इस पर उसने फोन काट दिया। अगले दिन उसे एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का डीसीपी गौरव मल्होत्रा बताया। उसने कहा कि मुंबई थाने में उसके खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है और यू ट्यूब पर उसकी एक वीडियो पोस्ट हुई है। 

 

यह वीडियो डिलीट कराने के लिए उसने यू ट्यूब केयर का मोबाइल नंबर दिया। इस नंबर पर फोन किया तो  फोन करने वाले ने कहा कि उसकी आपत्तिजनक वीडियो उनके पास आई हुई है। इस वीडियो को डिलीट करने की ऐवज में उन्होंने 17 हजार रुपए मांगे। यह रुपए न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। समाज में बदनामी न हो इसके डर से उसने आरोपियों द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड के जरिए यह रुपए भेज दिए। इसके बाद भी आरोपियों ने उसको ब्लैकमेल करना जारी रखा। 

 

आरोप है कि यह रुपए देने के बाद आरोपियों ने उसे दोबारा से रुपए देने के लिए कहा। इस पर उसने पहले एक हजार रुपए और बाद में करीब 12 हजार रुपए भेजे। यह रुपए देने के बाद उससे और रुपयों की मांग की जाने लगी। इस पर उसने पुलिस को इस बारे में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 319 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static