फर्जी मालिक ने बेची जमीन, 18 करोड़ की लगाई चपत

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 10:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रॉपर्टी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सेक्टर-40 थाना पुलिस ने दर्ज किया है। जालसाजों ने दूसरे की करोड़ों रुपए की जमीन का फर्जी मालिक बनकर एक व्यक्ति से 18 करोड़ की ठगी कर दी। ठगी की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। आर्थिक अपराध शाखा-2 (ईओडब्लयू) ने मामले में जांच करने के बाद मामले को आगामी कार्रवाई के लिए सेक्टर-40 थाना पुलिस को भेज दिया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, गांव सिलोखरा निवासी 35 वर्षीय कपिल शर्मा ने शिकायत में बताया कि अगस्त 2024 में उन्होंने जमीन बेची थी जिसकी रकम वह किसी दूसरी जमीन को खरीदकर निवेश करना चाहते थे। उनके पास एक कंपनी के प्रतिनिधि और दो युवक आए और उन्होंने कहा कि पलवल के गांव घुघेरा में उनके पास 11 एकड़ कृषि भूमि है। वह जमीन उनको बेचनी है और वह सस्ते दाम पर बेचना चाहते है। ऐसे में आरोपियों ने कपिल शर्मा को जमीन के कागजात दिखाने के साथ-साथ जमाबंदी भी दिखाई गई, जिसमे आरोपियों ने खुद को मालिक बनाया गया। आरोपियों ने झांसे में लेते हुए एक अगस्त 14 अगस्त 2024 तक बहकावे में लिया और मौके पर जाकर जमीन भी दिखाई गई। कपिल शर्मा के जमीन खरीदने पर राजी होने के बाद पूरी डील 17 करोड़ 80 लाख 35 हजार रुपये में तय हुई। उसके बाद अगस्त माह 2024 में ही कपिल शर्मा के साथ आरोपियों ने एग्रीमेंट टू सेल (बिक्री का समझौता) तैयार करवाया गया।

 

बिक्री समझौता तैयार होने पर कपिल शर्मा ने कंपनी और दोनों आरोपियों को 12 करोड़ रुपये दिए गए। समझौते पर हस्ताक्षर किए गए कि आरोपी पलवल के गांव घुघेरा के मालिक है। उसके कुछ समय के बाद आरोपियों ने जल्द से जल्द जमीन के कागजात उनके नाम करवाने के लिए दबाव बनाया और कहा कि बकाया रकम पांच करोड़ 80 लाख 35 हजार रुपये उनको दी जाए, ताकि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके नाम और कब्जा दे दिया जाएगा। कुछ दिनों के बाद ही कपिल ने आरोपियों को बकाया राशि भी दे दी। उसके बाद से आरोपी गायब हो गए और उनसे कोई संपर्क भी नहीं हुआ। 

 

तय समय पर रजिस्ट्री नहीं होने पर कपिल शर्मा ने आरोपियों से संपर्क करना चाहा, तो उनका नंबर बंद मिला। कई दिनों तक संपर्क नहीं होने के बाद कपिल आरोपियों के घर पर पहुंचे तो जानकारी मिली कि आरोपी मकान भी अपना बेच चुके है। उसके बाद 11 एकड़ जमीन के बारे में जानकारी हासिल करने पर पता चला कि आरोपी उस जमीन के असल मालिक है ही नहीं। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके साथ धोखाधड़ी की गई थी। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static