करोड़ों के ड्राई फ्रूट व लौंग भरी गाड़ी लेकर फरार हुआ ड्राइवर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 08:52 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बिलासपुर थाना एरिया में एक ट्रक ड्राईवर करोड़ों के ड्राई फ्रूट व लौंग भरी गाड़ी लेकर फरार हो गया। ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दज कर लिया और छानबीन कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 


पुलिस को दी शिकायत में संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर दिल्ली निवासी प्रवीण कुमार सेठी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। जिसमें एक गाड़ी मुंबई नवासिवा पोर्ट से ड्राई फ्रूट लेकर चली थी। जिसमें 1,02,75,560 करोड़ रुपए के 900 बैग बादाम और 23 लाख रुपए के 65 बैग लौंग लोड कराए थे। गाड़ी मुंबई से दिल्ली शकूर बस्ती व ओमराम कोल्ड स्टोरेज कुंडली के लिए रवाना हुई थी। गाड़ी पर नूंह के सेवका निवासी रिजवान ड्राइवर था, लेकिन 17 जनवरी को गाड़ी के जीपीएस की लोकेशन बंद हो गई। जिसे चेक किया गया तो गाड़ी की लास्ट लोकेशन जयपुर दिल्ली हाईवे एनएच-48 पर बिलासपुर के बसंत ढाबा के निकट की पाई गई। ड्राईवर रिजवान के मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उसका मोबाइल बंद पाया गया। ड्राइवर रिजवान गाड़ी व करोड़ों के माल समेत गायब हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static