नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 11:09 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। सिकंदरपुर घोसी निवासी एक युवक ने डीएलएफ फेज-1 इलाके में नौकरी के नाम पर दो लाख रुपए से अधिक गवां दिए। साइबर क्राइम ईस्ट पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) मामला दर्ज कर लिया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सिकंदरपुर घोसी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि 25 सितंबर 2025 से 3 अक्टूबर के बीच अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे संपर्क किया। इन ठगों ने उन्हें डीएलएफ फेज-1 क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी दिलाने का वादा किया। आरोपियों ने रजिस्ट्रेशन फीस, प्रोसेसिंग चार्ज, यूनिफॉर्म या इंटरव्यू फीस जैसे अलग-अलग बहाने बनाकर पीड़ित से चरणों में करीब 2 लाख 19 हजार 676 की राशि ट्रांसफर करवा ली। पैसे ट्रांसफर करने के बाद जब नौकरी नहीं मिली और आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया, तब जाकर पीड़ित को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ।