51 वर्षीय मजदूर ने की आत्महत्या, बहू सहित चार को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 05:41 PM (IST)

अंबालाः बडौली गांव में 51 वर्षीय मजदूर केसर राम ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर इलाका पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंची। तलाशी लेने पर मृतक की जेब से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। इस नोट में मृतक ने अपने बेटे की पत्नी सहित उसके परिवार पर आरोप लगाए। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिटी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। जांच अधिकारी एसआई शकील ने बताया कि मृतक के बेटे की पत्नी रेखा सहित जीजा संजीव और उसकी पत्नी रीटा और सास सुमन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

सुसाइड नोट का पहले मिलान होगा और गंभीरता से जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। सुसाइड नोट में मजदूर ने बहू के अलावा उसके परिवार के तीन सदस्य यानी संजीव, सुमन और रीटा भी आरोप लगाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static