Bhiwani: शराब पीने से युवक की मौत, 5 की हालत गंभीर, शराब ठेका सील
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 03:19 PM (IST)
भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी जिले के गांव जाटू लोहारी में शराब पीने से 10 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, गांव जाटू लोहारी में कुछ लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था। शराब पीने के कुछ समय बाद ही सभी की तबीयत खराब होने लगी। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
5 लोगों की हालत नाज़ुक

सरपंच मुकेश ने बताया कि जितेंद्र (35 वर्ष) की हालत ज्यादा गंभीर थी, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य पांच लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए भिवानी हायर सेंटर रेफर किया गया है। बाकी लोगों का भी अस्पताल में इलाज जारी है।
शराब ठेका सील

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही कि शराब में कुछ था, या फिर कोई और कारण है। पुलिस शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए शराब ठेका सील कर दिया गया है तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई थी।
स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है और पीड़ितों के इलाज की निगरानी कर रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध शराब का सेवन न करें और इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)