हरियाणा में ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत, मां-बाप का इकलौता सहारा था मृतक
punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 04:24 PM (IST)
हिसार : हिसार जिले के न्योली कलां फाटक पर 35 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक का नाम धर्मपाल है जो मात्रश्याम गांव का रहने वाला था। वह राजमिस्त्री का काम करता था, उसके दो बच्चे हैं। वह घर से काम पर जाने की बात कह कर निकाला था। इसके बाद देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने लगातार धर्मपाल काे फोन किए, लेकिन फोन को नहीं उठाया। इसके बाद आसपास तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इस दौरान आज सुबह जीआरपी पुलिस में घर पर सूचना दी कि धर्मपाल का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। परिजनों ने बताया कि धर्मपाल मां-बाप का इकलौता सहारा था और उसी के सहारे घर का खर्च चलता था।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)