Accident: साहा-शाहबाद रोड पर बेकाबू हुआ ट्रक; डिवाइडर से टकराकर पलटा, नीचे आने से व्यक्ति की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 10:25 AM (IST)
बराड़ा (अनिल कुमार) : साहा -शाहबाद रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसके बाद ट्रक पलट गया और नीचे दबने से कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही साहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट भेजा गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान संदीप (निवासी पानीपत) के रूप में हुई है। वह साहा के गांव ढकोला में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। वह अपने बच्चों के साथ कार में सवार होकर जा रहे थे। जब वे ढकोला मोड़ के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने अचानक साइड मार दी। ट्रक की टक्कर से कार में मामूली नुकसान हुआ। बताते हैं कि इसी दौरान कार चालक युवक ट्रक चालक को पकड़ने के लिए और ट्रक को रोकने के लिए ट्रक की खिड़की पर चढ़ गया था तभी ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिससे खिड़की पर लटके युवक की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)