दोस्तों के साथ घूमने आए युवक की स्विमिंग पूल में डूबने से संदिग्ध मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 07:51 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): भौंडसी एरिया में अरावली में अपने दोस्तों के साथ घूमने आए 37 वर्षीय युवक की स्विमिंग पूल में डूबने से संदिग्ध मौत हो गई। युवक के परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाले 37 वर्षीय अमित अपने दोस्तों के साथ अरावली के फार्म में इंजॉय करने पहुंचा था। अमित मोबाइल एसिसरीज बनाने वाली कंपनी में कार्यरत था। सोमवार को कंपनी की ओर से 50 लोग अरावली रिट्रीट सेंटर रायसीना में पार्टी करने आए थे। जहां सभी कर्मचारी पार्टी में शामिल होकर एंज्वाय कर थे, तभी अमित स्वीमिंग पूल में डूब गया। हालांकि आसपास के कर्मचारियों ने जब उसे देखा तो निकाल लिया और गुडग़ांव के आर्टिमिस अस्पताल में एडमिट कराया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। अमित के पिता सत्यप्रकाश ने किसी पर आरोप नहीं लगाया। वहीं भौंडसी पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static