सदर बाजार के पास कार में मिला व्यक्ति का शव
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 08:13 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सदर बाजार के पास जैकमपुरा पार्किंग में खड़ी एक कार में एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी भिजवा दिया। व्यक्ति के शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, माना जा रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है। वहीं मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सिटी थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत होता है। शव के आसपास या शरीर पर किसी तरह के चोट या अपराध के निशान नहीं मिले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत के दौरान पता चला है कि व्यक्ति कार की ड्राइवर सीट पर शांत अवस्था में सीट पर पड़ा था, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि घटना की सटीक जानकारी मिल सके। मृतक की पहचान के लिए पुलिस गाड़ी का नंबर ट्रेस कर रही है।