एसी बेचने का झांसा देकर कबाड़ी को लूटा
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 07:14 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सोहना शहर थाना एरिया में दो युवकों द्वारा पुराने एसी बेचने का झांसा देकर कबाड़ी को लूटने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
यूपी के रामपुर निवासी पप्पू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी सोहना-पलवल रोड पर गांव सायोनी में कबाड़ की दुकान है। सुबह उनकी दुकान पर दो युवक बाइक से आए और अपने ऑफिस के 6 पुराने एसी बेचने की बात कही। इस पर उन्होंने अपनी दुकान से अमरपाल नामक युवक को 25 हजार रुपए देकर बाइक सवार युवकों के साथ भेज दिया। अमरपाल यह रुपए लेकर उन युवकों के साथ जा रहा था ताकि एसी लेने के बाद उनकी पेमेंट मौके पर ही कर सके। कुछ देर बाद अमरपाल ने उन्हें फोन करके बताया कि बाइक सवार युवकों ने उसके पास मौजूद 25 हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए। इस बारे में उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।