मॉल के महिला बाथरूम में घुसकर बनाई वीडियो, आरोपी पहुंचा जेल
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 04:18 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सदर थाना एरिया के एक मॉल के महिला बाथरूम में घुसकर एक व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। महिला के शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए जिन्होंने आरोपी को काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह सेक्टर-47 के आईएलडी ट्रेड सेंटर में काम करती है। बुधवार को काम करने के दौरान उसे शौच आया था। इस दौरान वह मॉल के शौचालय में गई थी। शौच करने के दौरान एक युवक शौचालय में प्रवेश कर गया और वीडियो बनाने लगा। इस पर उसने शोर मचा दिया। पहले तो युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन शोर सुनकर जब लोग एकत्र हो गए तो उन्होंने आरोपी को मौके पर ही काबू करते हुए पुलिस को सूचना दी। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को काबू कर लिया गया है। आरोपी की पहचान अक्स चौरसिया के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।