रुपए नहीं मिलने से नाराज पति ने पत्नी को थाने के सामने चाकू से गोदा

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 05:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में आज एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। सिविल लाइन थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक पति ने अपनी ही पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार होने का प्रयास कर रहा था, लेकिन चंद कदमों की दूरी पर मौजूद पुलिसकर्मी दौड़े आए और आरोपी को मौके से ही काबू कर लिया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से मध्यप्रदेश की रहने वाली 30 वर्षीय धन्नी गुड़गांव में रहती थी और सेक्टर-15 एरिया में घरेलू मेड का काम करती थी। उसका पति शराब पीने का आदी है और वह दिल्ली में रहता है। अक्सर वह रुपयों की मांग करते हुए धन्नी से झगड़ा करता था। मृतक के भतीजे की माने तो कुछ दिन पहले भी रुपयों की मांग करते हुए धन्नी के पति ने उस पर जानलेवा हमला किया था। इसकी शिकायत उन्होंने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आज सुबह जब धन्नी अपने काम पर जा रही थी तो थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही पहले से घात लगाए बैठे धन्नी के पति ने उसे पहले पीटा और फिर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

 

 

फिलहाल मामले में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों का कहना है कि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन वह पुलिस की कार्यशैली से खुश नहीं है। अगर पुलिस ने उनकी पहले दी गई शिकायत पर कार्रवाई कर दी होती तो आज धन्नी जिंदा होती। पुलिस की लापरवाही के कारण ही उसकी जान गई है। बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static