ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंजा गुड़गांव, फर्रूखनगर में दिन दहाड़े युवक को गोलियों से भूना

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:01 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): फर्रूखनगर में चाय की दुकान पर बैठे युवक को दिनदहाड़े गोली मारने का मामला सामने आया है। बाइक सवार युवक द्वारा फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया गया। प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक की पहचान राकेश सैनी के रूप में हुई है जो फर्रूखनगर के झज्जर गेट के पास चाय की दुकान चलाता था। 

  गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस की मानें तो प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि राकेश सैनी का कल शाम को पंकज नामक युवक से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के बाद मामला पुलिस के पास भी पहुंचा। आरोप है कि पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद आज सुबह यह वारदात हो गई। पुलिस की मानें तो मृतक को करीब आधा दर्जन गोलियां मारी गई हैं। फिलहाल इस वारदात से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। घटना से गुस्साए दुकानदारों ने पूरे बाजार को बंद करा दिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके पर क्राइम सीन टीम को बुलाया है। इसके साथ ही फर्रूखनगर झज्जर रोड को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। वाहनों को फर्रूखनगर बाइपास से भेजा जा रहा है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static