गोली मारकर हत्या करने के मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 19, 2025 - 08:01 PM (IST)

गुड़गांव (ब्यूरो): फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच ने समोसे को लेकर हुई कहासुनी में दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में छठे आरोपी को उत्तर प्रदेश के जैथरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हत्या की वारदात में प्रयोग किया हथियार आरोपी ने उपलब्ध कराया था। मामले में पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

 


दरअसल, फर्रुखनगर में बीती 12 मई की सांय अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान 4-5 युवक वहां आए और उससे समोसा मांगने लगे। उनकी राकेश से कहासुनी हुई और वे चले गए। इसके बाद दूसरे दिन सुबह वे युवक दुकान पर आए और गोली मारकर राकेश की हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। मामले में फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसआई मनोज कुमार की टीम ने झज्जर के इस्माइलपुर निवासी पंकज (32 वर्ष),  रोबिन (27 वर्ष), कृष्णा उर्फ जोनी (26 वर्ष), लोकेश उर्फ मंत्री (28 वर्ष) व विकास उर्फ तुरी को गिरफ्तार कर लिया।

 

इसके बाद पुलिस ने यूपी के एटा निवासी विनित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पंकज ने जिस पिस्टल से दुकानदार को गोली मारी थी, वह आरोपी विनीत ने ही पंकज को लाकर दी थी। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी विनीत को अदालत में पेश किया जाएगा।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static