युवक ने पुलिस दारोगा बनकर मांगी रंगदारी, किया काबू

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 03:05 PM (IST)

कनीना : पुलिस के नाम पर रंगदारी की मांग करने वाले युवक को काबू कर एस.डी.जे.एम. कोर्ट कनीना में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने उसे पर्सनल बांड पर रिहा कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि युवक नवीन वासी मुंडिया खेड़ा, थाना कनीना के वार्ड-13 निवासी मोहित के मोबाइल फोन पर कॉल कर रहा कि मैं ए.एस.आई. चौकी इंचार्ज गोविंद बोल रहा हूं मैं एक लड़का आपके पास भेज रहा हूं इसको 2 हजार रुपए दे देना अन्यथा सुबह आपकी दुकान नहीं खुलने दूंगा। 

इसी प्रकार देवेंद्र व नितिन को भी उनके मोबाइल पर फोन करके कहा कि मैं गोविंद ए.एस.आई. की बुआ की लड़का बोल रहा हूं। मैं एक लड़का आपके पास भेज रहा हूं इसको 2 हजार रुपए दे देना। नहीं दिए तो तुम्हारी दुकान नहीं खोलने दूंगा। इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो वह हरकत में आई। देवेंद्र ने ए.एस.आई. गोविंद सिंह को बताने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी नवीन मुंडिया खेड़ा का काबू करना चाहा लेकिन वह नहीं मिला। कुछ समय बाद दुकानदारों से पैसै लेने के लिए मोहित की दुकान पर पहुंच गया और कहा कि मुझे गोविंद ने भेजा है दो हजार रुपए दो। दुकानदारों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी नवीन के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। उससे प्रयोग किया गया फोन व रुपए बरामद किए। गुरुवार को एस.डी.जे.एम. प्रतीक जैन की कोर्ट में पेश किया गया जहां आरोपी को पर्सनल बांड पर छोड़ा गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static