Haryana: 9 साल पहले की LOVE मैरिज, अब ससुराल में शख्स ने उठा लिया ये कदम
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 05:50 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गांव कालुपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं, जहां एक शख्स ने अपने सुसराल में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी है,मृतक शख्स राकेश राजस्थान का रहने वाला था और सोनीपत के गांव कालुपुर की रहने वाली पूजा से 9 साल पहले लव मैरिज की थी। फिलहाल पुलिस ने सुसराल पक्ष पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि राजस्थान के भादरा के रहने वाले राकेश की पूजा की साथ पहले दोस्ती हुई और फिर नौ साल पहले पूजा से लव मैरिज की थी। दोनों के बीच कुछ दिनों पहले आपसी विवाद के कारण पूजा अपने घर कालूपुर में वापिस आ गई थी। राकेश के परिजनों का आरोप है कि राकेश से सब्जी के नाम पर पैसे लिए और सोनीपत अपने घर आ गई,राकेश जब घर वापस लेने के लिए आया तो तो पूजा के परिवार ने प्रताड़ित किया और राकेश ने प्रताड़ना के बाद जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। राकेश ने अपने भांजे के फोन पर बातचीत में अपनी पत्नी के दोनों भाई ,मां ,एक भाई की पत्नी और उसके मामा पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी राजपाल ने बताया कि राजस्थान के भादरा के रहने वाले राकेश ने सोनीपत के रहने वाली पूजा के साथ 9 साल पहले लव मैरिज की थी और उसने ससुराल में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत के बाद ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।