Manisha death case: CBI की टीम तीसरी बार पहुंची गांव सिंघानी, खाद-बीज विक्रेता फिर पूछताछ
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 08:56 AM (IST)

भिवानी: मनीषा मौत मामले की मिस्ट्री को सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम 21 दिनों से लगातार मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। एक-एक तथ्य व संबंधित सुबूतों को जुटाकर कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसके लिए मंगलवार को टीम एक बार फिर से सिंघानी पहुंची और उस खेत में पहुंची जहां मनीषा का शव मिला था। इसके अलावा की टीम प्ले स्कूल में भी पहुंची, जिसमें मनीषा शिक्षिका के तौर पर कार्य करती थीं।
सीबीआई की टीम मंगलवार को दोपहर बाद ढाई बजे सिंघानी पहुंची। स्कूल स्टाफ सदस्यों से जुटाए गए सबूतों के आधार पर पूछताछ की गई। टीम उस नर्सिंग कालेज भी तीसरी बार पहुंची जहां एडमिशन की जानकारी लेने की बात कहकर मनीषा घर से आई थी। साथ ही टीम ने सिंघानी में खाद-बीज विक्रेता से बात की तथा दुकान का निरीक्षण किया जिसने पुलिस व सीबीआई के सामने यह बताया था कि मनीषा 11 अगस्त को उसकी दुकान से कीटनाशक पदार्थ खरीद कर लेकर गई थी।
मंगलवार दोपहर ढाई बजे सिंघानी पहुंची टीम शाम को सवा चार बजे उक्त स्थानों का निरीक्षण व पूछताछ के बाद वापस चली गई। टीम मनीषा के परिवार के सदस्यों से भी तीन-चार बार बात कर चुकी है। सीबीआई कुछ तो ऐसे तथ्य व सबूत मिले हैं, जिनसे मामले की कड़ियां जोड़कर किसी निश्चित बिंदू तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Manisha Murder Case: CBI ने लाइब्रेरी संचालक से 20 मिनट तक की पूछताछ, एक-एक कड़ी जोड़ने में जुटी टीम
