Manisha Death Case: पिता ने पूछा- कब होगा मामले का खुलासा, CBI अधिकारियों ने दिया ये जवाब
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 11:03 AM (IST)
भिवानी: मनीषा मौत मामले में सीबीआई टीम वीरवार दोपहर बाद गांव सिंघानी पहुंची जहां से स्थानीय पुलिस ने मनीषा का शव बरामद किया था। टीम ने वहां करीब सवा घंटा जांच की, खेत मालिक और उस बकरी पालक से भी पूछताछ की जिसने सबसे पहले शव को देखा था। जांच के बाद सीबीआई टीम मनीषा के घर ढाणी लक्ष्मण गई जहां वहां लगभग एक घंटा रही। इस दौरान पिता संजय, दादा रामकिशन, चाचा राजकुमार और संजय के चचेरे भाई प्रदीप भी मौजूद रहे।
घर पर पिता संजय ने सीबीआई अधिकारियों से पूछा कि आखिर मामले का खुलासा कब होगा। इस पर अधिकारियों ने जल्द खुलासा करने की बात कही और भरोसा दिलाया कि खुलासा किए बिना दिल्ली नहीं लौटेंगे। इसी दौरान 30 नवंबर को ढाणी लक्ष्मण में प्रस्तावित सांकेतिक धरना व भूख हड़ताल पर भी अधिकारियों ने सवाल किया जिस पर पिता संजय ने स्पष्ट कहा कि निर्णय ग्रामीणों का है और किसी भी स्थिति में कार्यक्रम नहीं टलेगा। इसके बाद टीम फिर से सिंघानी लौटी।
मनीषा मौत मामले में सीबीआई टीम 28 दिन बाद दिल्ली से भिवानी पहुंची। बुधवार को टीम ने रेस्ट हाउस में एक पुरुष और दो महिलाओं से पूछताछ की थी। वीरवार को टीम ने घटना स्थल और मनीषा के घर जाकर जांच की। टीम ने गांव सिंघानी में अन्य लोगों से पूछताछ का प्रयास भी किया लेकिन जिनसे बात होनी थी वे नहीं मिले। इस मामले में सीबीआई अब तक कई बार गवाहों से पूछताछ कर चुकी है और हर बार घटना स्थल पर जांच भी की गई है।