Manisha Death Case: नेताओं से परेशान मनीषा के पिता ने जोड़े हाथ, वीडियो जारी कर कहा- इस मामले में न करें राजनीति
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 11:51 AM (IST)
भिवानी : भिवानी जिले की लेडी टीचर मनीषा की मौत मामले में अब राजनीति हो रही है जिससे पिता परेशान हो गए हैं। मनीषा के पिता संजय ने वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उसकी बेटी की मौत के बाद से राजनीति की जा रही है। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि कोई भी इस मामले में राजनीति न करें।
पिता संजय ने वीडियो में बताया कि उन्होंने सरकार से दो मांगे मांगी थी जोकि सरकार द्वारा उनको पूरा किया गया है। इसलिए इस मामले में उन्होंने कहा कि कृप्या इस मामले में राजनीति न करें। पिता ने कहा कि मैं यहां कभी किसी की सुनता हूं। कभी कोई कुछ आकर कहता है, तो कभी कोई कुछ आकर कहता है। मैं सभी राजनीतिक दलों से हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं कि मेरी बेटी की मौत के बारे में ये राजनीति न करें। बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को विधानसभा मानसून सत्र का पहला दिन था जिसमें विपक्ष ने मनीषा मौत मामले में जमकर हंगामा किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)