Manisha Death Case: मनीषा के पिता ने इन 2 पर लगाए गंभीर आरोप, जानें मामले से जुड़ी तार...
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 08:30 PM (IST)

भिवानी : मनीषा की मौत के मामले की जांच कर रही CBI टीम बुधवार को भी भिवानी नहीं पहुंची। परिजनों का कहना है कि अधिकारियों ने पहले दिल्ली से फॉरेंसिक रिपोर्ट जुटाने के बाद यहां आने की जानकारी दी थी, लेकिन अब तक वे नहीं आए। पीड़िता के पिता संजय ने बताया कि शुक्रवार को वह दोबारा CBI से संपर्क करेंगे।
संजय ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण के तार खाद-बीज विक्रेता और नर्सिंग कॉलेज से जुड़े हैं। उनका कहना है कि वे न्याय के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने खाद-बीज विक्रेता पर झूठे बयान देकर घटना को आत्महत्या साबित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
बेटी ने कोई साइन नहीं किए- संजय
संजय ने दावा किया कि दुकान के सामने लगे CCTV फुटेज से यह स्पष्ट हो चुका है कि उनकी बेटी ने न तो कोई हस्ताक्षर किए और न ही कीटनाशक खरीदा। उन्होंने पहले भी कहा था कि न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही उनकी बेटी ने आत्महत्या की, बल्कि उसकी हत्या हुई है।
स्थानीय पुलिस ने बताया था सुसाइड केस
संजय का कहना है कि स्थानीय पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था, जबकि CBI हत्या की धाराओं के तहत गंभीरता से जांच कर रही है। गौरतलब है कि CBI 3 सितंबर से मामले की जांच कर रही है। 24 सितंबर को टीम ने भिवानी से साक्ष्य जुटाकर एम्स में हुए तीसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर राय ली थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)