Manisha Death Mystry: मनीषा केस में लॉरेंस गैंग ने दी धमकी, कहा: हम करेंगे न्याय...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 08:17 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : भिवानी जिले में शिक्षिका मनीषा की मौत ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। इस मामले में ग्रामीणों और परिवार का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन और पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है।

इस बीच, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस को चेतावनी दी है। पोस्ट में गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई ने लिखा कि यदि हरियाणा पुलिस दोषियों को सजा नहीं दिला पाई तो वे खुद कातिल को सज़ा देंगे। सूत्रों के अनुसार, रोहित गोदारा और बिश्नोई गैंग इस मामले के जरिए हरियाणा में अपने वर्चस्व का प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि मनीषा 11 अगस्त को स्कूल से छुट्टी के बाद नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन संबंधी जानकारी लेने गई थी, जिसके बाद से वह लापता हो गई। 13 अगस्त को उसकी लाश भिवानी के एक खेत में बरामद हुई। घटना के बाद से ही क्षेत्र में आक्रोश की लहर है और विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। भारी दबाव के चलते सरकार ने इस केस को अब सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static