Manisha Murder Case: मौत का राज जानने के लिए ठोस सबूत तलाशने में जुटी CBI, अब इस और बढ़ी तफ्तीश
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 08:17 AM (IST)

भिवानी: सीबीआई की टीम मनीषा की मौत का राज जानने के लिए ठोस सबूत तलाशने में जुटी हुई है। 12 दिन से सीबीआई टीम गवाहों से पूछताछ, मुआयना करने और आसपास के इलाके को कई बार खंगाल चुकी है। इस मामले से जुड़े सभी व्यक्तियों से पूछताछ की जा चुकी है। वहीं, दिल्ली एम्स की तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। तीन सितंबर से सीबीआई की टीम जांच में जुटी हुई है।
सीबीआई के अधिकारी रोजाना गवाहों से पूछताछ कर रहे हैं। घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट कर रहे हैं। सीबीआई ने मनीषा के पहले और दूसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी अपने कब्जे में ले ली है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने वाले चिकित्सकों के पैनल से अबतक पूछताछ नहीं की गई है।
अगर जांच में विरोधाभासी रिपोर्ट देने वाले चिकित्सकों से भी बात की जाती है तो कुछ हद तक केस सुलझाने में मदद मिल सकती है। मनीषा के पिता संजय अपनी बेटी की मौत में न्याय की आस लगाए बैठे हैं।