Manisha murder Case: गांव ढाणी लक्ष्मण में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण, धरना जारी...अब इस बात पर फंसा पेंच

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 09:06 AM (IST)

डेस्क: शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया। कल पुलिस द्वारा मनीषा की मौत को आत्महत्या बताने को झूठा बताते हुए मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ढाणी लक्ष्मण में पंचायत ने एलान किया कि न्याय मिलने तक मनीषा के शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा और मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए। जिसके बाद मंगलवार देर रात सीएम सैनी ने एलान किया कि मनीषा हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी। आज भी गांव ढाणी लक्ष्मण में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। लोग एम्स से विसरा रिपोर्ट की मांग कर रहे है।

इससे पहले मंगलवार को ग्रामीणों ने ढाणी लक्ष्मण को चारों तरफ से सील कर दिया। पेड़ और ईंट-पत्थर डालकर रास्ते बंद कर दिए। एहतियात के तौर पर स्कूल को भी बंद रखा गया। पंचायत में भारी संख्या में महिलाएं भी लाठियां लेकर बैठी रहीं। तनाव बढ़ता देख प्रशासन ने गांव के बाहर पुलिस टीम तैनात कर दी और दो दिन के लिए भिवानी व चरखी दादरी जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी। रोहतक रेंज के आईजी भी भिवानी पहुंचे और पुलिस के साइंटिफिक तरीके से जांच करने की बात कही। पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो चुका है। 

 मनीषा के पिता संजय ने कहा कि मेरी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती। मुझे उस पर विश्वास है। प्रशासन कह रहा है कि उसने आत्महत्या की है। मैं इसको नहीं मानता कि मेरी बेटी आत्महत्या कर लेगी।  चरखी दादरी में बाबा स्वामी दयाल धाम पर मंगलवार को सर्वखाप ने महापंचायत की और पुलिस की थ्योरी पर असहमति जताई। फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में खाप पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार का साथ देने और जिले के मौजिज लोगों की 11 सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्णय लिया।

 
शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में मंगलवार को ढाणी लक्ष्मण में गठित सात सदस्यीय कमेटी और ग्रामीणों ने एलान किया  था कि जब तक मनीषा के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा और वे पक्का मोर्चा लगाकर डटे रहेंगे। इस दौरान सात सदस्यीय कमेटी ने लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल को ज्ञापन देकर शिक्षिका की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने और शव का एम्स से पोस्टमार्टम कराने की मांग की। 

इधर, मनीषा की मौत के मामले में जनाक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने भिवानी सहित अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया है। ढिगावामंडी रेस्ट हाउस और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस की तैनात की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static