मनीषा के पिता की हुई CBI अधिकारियों से बात, जल्द कोई बड़ा खुलासा होेने की उम्मीद...
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 10:21 AM (IST)
भिवानी: मनीषा की मौत मामले में बुधवार को मनीषा के पिता संजय ने दिल्ली गएी सीबीआई अधिकारियों से फोन पर बातचीत की। अधिकारियों ने वीरवार या शुक्रवार को भिवानी आने का आश्वासन दिया तक जांच पूरी नहीं हो जाती किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद ही रिपोर्ट उजागर की जाएगी।
गौरतलब है कि सीबीआई 71 दिनों से मनीषा मौत मामले की जांच में जुटी है जबकि मनीषा की मौत को 92 दिन बीत चुके हैं। मंगलवार को ढाणी लक्ष्मण में हुई पंचायत में ग्रामीणों ने जांच में देरी पर असंतोष अताया था। पंचायत में यह बात भी उठाई गई कि परिजनों को अब तक जांच की प्रगति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
पंचायत में 30 नवंबर को गांव ढाणी लक्ष्मण के मुख्य बस स्टैंड पर एक दिन के सांकेतिक धरने और सुबह आठ से शाम पांच बजे तक भूख हड़ताल का निर्णय लिया था। इस निर्णय की जानकारी दिल्ली स्थित सीबीआई अधिकारियों तक भी पहुंच चुकी है। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने बातचीत के दौरान भरोसा दिलाया है कि टीम जल्द ही भिवानी लौटकर जांच को करेगी। पूरा
वहीं मनीषा मौत मामले को लेकर किसान संगठनों और जनसंगठन नेताओं ने फिर सक्रियता बढ़ा दी है। 30 नवंबर को होने वाले धरने और भूख हड़ताल में प्रदेशभर से लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है।