''गुरुओं की परंपरा के विपरीत जा रहे मान'', सीएम सैनी ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 03:03 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़) : कुरुक्षेत्र के लाडवा विधानसभा के गांव बुहावी में तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री नायब सैनी शिरकत करने पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री सुभाष सुधा भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य नेता व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम सैनी ने कहा कि आज का यह दिन केवल एक आयोजन नहीं बल्कि राष्ट्रभक्ति और जज्बे बलिदान की भावना को सच्चे श्रद्धांजलि देने का अवसर है।
हम यहां तिरंगा यात्रा के के लिए आए हैं। जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश की रक्षा और पाकिस्तान को घुटनों पर लाने का काम किया उन सब सैनिको को आज नमन करते हैं।
सीएम सैनी ने कहा कि मैं हरियाणा की वीर भूमि को भी नमन करता हूं, जहां से लाखों जवान भारत माता की सेवा के लिए बॉर्डर पर तैयार रहते हैं। हमारे गांवों के जवान वीरता की मिसाल बन चुके हैं। यह तिरंगा यात्रा वीर जवानों को यह संदेश देने के लिए की पूरा देश एकजुट है।
सेना ने पाकिस्तान के ठिकानों को किया ध्वस्त- सीएम सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि नए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादियों के अड्डे को तबाह कर दिया गया। पाकिस्तान को यह साफ संदेश दिया गया कि भारत की संप्रभुता पर हमला करने का अंजाम भुगतना पड़ता है। हमारी बहादुर सेना ने पाकिस्तान के नापाक ठिकानों को ध्वस्त किया है। पाकिस्तान अपने आप को परमाणु शक्ति संपन्न होने का दम भरने वाले पाकिस्तान के 11 एयरवेजों हमारे नौजवान साथियों ने मात्र 3 घंटे के अंदर तबाह कर दिया।
पानी पिलाने की पंरपरा रही है- सीएम सैनी
पानी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी परंपरा है कि कोई भी घर आता है तो हम उनको पानी पिलाते हैं। पंजाब की धरती गुरु पीरों की धरती है और गुरु पीरों ने हमेशा ही मानवता का संदेश दिया है लेकिन भगवंत मान किस दिशा में चल पड़े हैं। आने वाले समय में वहां की जनता इसका जवाब जरूर देगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)