हरियाणा में दलितों को BJP से जोड़ने की मनोहर मुहिम, सुदेश कटारिया ने 22 जिलों में कार्यक्रम किए पूरे

punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 09:57 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के सभी 22 जिलों में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान अभियान के अंतर्गत  जिला स्तरीय कार्यक्रमों का एक दौर पूरा कर लिया गया है। इस अभियान के तहत न केवल दलित समाज के लोगों को भाजपा से जोड़ने की मुहिम चलाई गई, बल्कि समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी गई, ताकि वे इनका लाभ हासिल कर सकें। जिला स्तरीय इस अभियान के तहत दलितों को भाजपा से जोड़ने की मुहिम कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती रही है। 

केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया ने यह जिला स्तरीय अभियान चालू किए गए थे। केंद्रीय मंत्री को हर अभियान की पूरी रिपोर्ट सौंपी गई और उन्हें बताया गया कि अभियान के अंतर्गत दलित समाज के कितने लोग पार्टी के साथ जुड़े हैं और कितने लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त किया है। इन अभियान के अंतर्गत सुदेश कटारिया ने जनसुनवाई का दौर भी पूरा किया। इसके अंतर्गत दलित समाज के लोगों के कार्य संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देकर पूरे कराए गए हैं। 

भाजपा का पूरा फोकस इस समय साल 2029 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। इसके लिए पार्टी पूरे एक्शन मोड में है। भाजपा ने इस बार राज्य में 48 सीटों पर जीत हासिल की है और तीन निर्दलीय विधायक भाजपा सरकार का समर्थन कर रहे हैं। भाजपा को इस बार के चुनाव में 42 सीटों पर पराजय का सामना करना पड़ा, जिसमें से करीब सात सीटें ऐसी हैं, जिन पर हार का अंतर मात्र साढ़े तीन हजार मत रहा है। इससे सबक लेकर पार्टी की निगाह अब एक-एक वोट पर है। भाजपा चाहती है कि वह हर तबके में अपनी मजबूत पकड़ बनाए, ताकि चुनाव में उसका फायदा मिले। 

हरियाणा भाजपा की पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुई एक के बाद एक आधा दर्जन बैठकों में यह नारा भी दिया गया है कि एक बार भाजपा-बार-बार भाजपा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया के यह जिला स्तरीय अभियान भाजपा के नारे को आत्मसात करने व धरातल पर उतारने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। सभी जिलों में कार्यक्रम संविधान सम्मान समारोह समिति के माध्यम से किए गए हैं। हर जिले की अलग समिति बनाई गई और हर जिले में दो से तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत दलित समाज के प्रमुख नेताओं, कार्यकर्ताओं, नंबरदारों व सरपंचों से भी मुलाकात की गई, ताकि वे पार्टी को मजबूती प्रदान कर सकें। 

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल स्वयं हर जिले में इन कार्यक्रमों की रिपोर्ट लेते रहे हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि उनकी हर कार्यक्रम पर निगाह रही है। उन्होंने पूरे राज्य में समाज के अलग-अलग वर्गों को ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी सौंप रखी है। राज्य में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनकी टीम जहां सरकार के माध्यम से दलितों के कल्याण की योजनाओं का संचालन कर रही है, वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल अपनी टीम के माध्यम से इन योजनाओं के क्रियान्यवन में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सुदेश कटारिया का कहना है कि दलित समाज की समस्याओं के समाधान से लेकर उन्हें सत्ता व संगठन में पूरे मान सम्मान का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसका प्रारूप क्या होगा, इसकी जानकारी जल्दी साझा की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static