मोदी सोच को मनोहर कर रहे सार्थक, आंध्र प्रदेश में तैयार होंगे एक लाख ऊर्जा वॉरियर्स

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 06:28 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): आधुनिकता के दौर में ऊर्जा (बिजली) की डिमांड और सप्लाई बढ़ रही है। परंपरागत ऊर्जा स्त्रोतों के साथ परमाणु विद्युत उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्र में ऊर्जा मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को सार्थक करते हुए ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ बचाने की नई पहल शुरू की है। इसकी शुरुआत आंध्रप्रदेश से ऊर्जा वारियर्स (ऊर्जावीर) के तौर पर की गई। 

आंध्र प्रदेश के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल

दक्षिणी-पूर्वी राज्य आंध्र प्रदेश के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को कई बड़ी सौगात दी। ऊर्जा बचाने की पहल को सार्थक करने के लिए एक लाख ऊर्जा वारियर्स (ऊर्जावीर) तैयार करने की शुरुआत से लेकर राज्य की आंगनबाड़ियों को धुआं मुक्त किया जाएगा। यही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के परिवारों को बिजली के उपकरण भी मुहैया करवाए जाएंगे। 

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बीच राज्य में चल रही ऊर्जा और आवास एवं शहरी विकास परियोजनाओं को लेकर विचार-विर्मश हुआ। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने राज्य में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्हें निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने ऊर्जा वीर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ऊर्जा दक्षता और स्थिरता को बढ़ाने की दिशा में आंध्र प्रदेश सरकार और भारत सरकार के उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल)  की ओरसे ऊर्जावीर प्रशिक्षित किए जाएंगे। 

नरेंद्र मोदी की सोच को धरातल पर उतर रहे मनोहर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश का हर घर जगमगाए, इसको लेकर सौर ऊर्जा की शुरूआत की गई है। अब केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पीएम मोदी की सोच को धरातल पर उतारते हुए आधंप्रदेश से ऊर्जावीर तैयार करने की पहल की है। ऊर्जावीर तैयार करने का मकसद राज्य भर में व्यक्तियों को ऊर्जा-कुशल उपकरणों को बढ़ावा देने और बेचने के लिए सशक्त बनाना है, जिससे आर्थिक विकास के साथ ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण में मजबूती मिलेगी।

राष्ट्रीय ऊर्जा दक्ष पाक कला कार्यक्रम (एनईसीपी) के तहत इंडक्शन-आधारित कुक-स्टोव दिया जा रहा है, जोकि पारंपरिक खाना पकाने के तरीकों की तुलना में 25 से 30 प्रतिशत की लागत का लाभ प्रदान करता है। राज्य की आंगनबाड़ियों को धुआं मुक्त करते हुए इंडक्शन आधारित कुक-स्टोव देने वितरित किए गए। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे घरों में ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए अत्याधुनिक बिजली उपकरण मुहैया करवाए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने आवास एवं शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा

आंध्र प्रदेश दौरे पर पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने राज्य में क्रियान्वित की जा रही आवास एवं शहरी क्षेत्र परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अमृत, स्मार्ट सिटी, पीएमएवाई(यू), एनयूएलएम, पीएम स्वनिधि, एसबीएम और मेट्रो रेल परियोजनाओं जैसी विभिन्न प्रमुख योजनाओं की समीक्षा और उन्हें निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने उपचारित उपयोग किए गए पानी के उपयोग की निगरानी के सुदृढ़ीकरण के भी निर्देश दिए और अपशिष्ट से ऊर्जा और अपशिष्ट से खाद बनाने जैसे प्रसंस्कृत अपशिष्ट के उपयोग के तरीकों पर भी चर्चा की। उन्होंने पीएमएवाई(यू)-1.0 के तहत पहले से स्वीकृत घरों को पूरा करने और लेआउट में बुनियादी ढांचे को पूरा करने का सुझाव दिया है।

ऊर्जावीर प्रशिक्षण कार्यक्रम नई पहल : मनोहर लाल 

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने ऊर्जावीर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए इसे नई पहल करार दिया। मनोहर लाल का मानना है कि जितनी बिजली सप्लाई जरूरी है, बिजली बचत ऊर्जा उत्पादन के समान है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईवी वाहनों की डिमांड को देखते राज्य में हर 30 किलोमीटर पर एक ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने को लेकर कदम उठाए जाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static