जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 के पक्ष में प्रस्ताव पास करने पर भड़के मनोहर लाल, बोले-यह साजिश कभी सफल नहीं होगी

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 10:49 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर हुए हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने साफ कर दिया है कि वहां 370 वापस आने की कोई संभावना नहीं है। अगर यह किसी की साजिश है तो इसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। 

बता दें कि अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वीरवार को खूब हंगामा हुआ था। विधानसभा में पीडीपी विधायक की तरफ से अनुच्छेद 370 की बहाली पर बैनर दिखाए जाने के बाद जमकर बवाल हुआ था। इसके बाद विधायकों के बीच हाथापाई भी हुई थी। 

वहीं, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 370 का विषय नया नहीं है, ये तब से है जब देश का संविधान बना था। पूरे देश में मांग थी कि 370 को खत्म किया जाना चाहिए। इसे भाजपा की केंद्र सरकार ने खत्म किया है। जम्मू-कश्मीर में 370 खत्म हो गई है। 

मनोहर लाल ने साफ कहा कि अब देश (जम्मू-कश्मीर) में किसी भी व्यक्ति, संगठन, पार्टी की ऐसी कोई साजिश (370 की वापसी) सफल नहीं होने दी जाएगी। उनकी एक मांग थी कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले और सरकार ने वह देने की बात की है। 370 के वापस आने की कोई संभावना नहीं है। 
बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को चंडीगढ़ में कईं बैठक करने पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static