सिपाही भर्ती को लेकर CM खट्टर की बड़ी घोषणा, इस साल 5000 नौजवानों को मिलेगा मौका

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 10:30 AM (IST)

करनाल (मनोज) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में हर साल 5 हजार सिपाहियों की भर्ती करेंगे। रैगुलर भर्ती के लिए स्टाफ सिलैक्शन कमीशन टाइम टेबल बनाएगा ताकि पता चल सके कि भर्ती के लिए कब विज्ञापन निकालना है,कब एग्जाम करवाने हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को मधुबन पुलिस अकादमी की पासिंग आऊट परेड में शामिल होने के बाद पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बहुत से लोग कहते हैं कि पढ़े-लिखों को योग्यता अनुसार नौकरी नहीं मिली। पोस्ट ग्रैजुएट तक को ग्रुप-डी में लगा दिया। बता दें कि हमने उनके आगे बढऩे के लिए रास्ते खोल दिए हैं। पहले दूसरे विभाग में जाने हेतु एन.ओ.सी. लेनी पड़ती थी हमने इसे समाप्त कर दिया है।

यदि किसी योग्य को दूसरे विभाग में बेहतर जॉब मिलती है तो वह जाए। सी.ए.ए. के विरोध में दो टूक कहा कि हमें जनता ने 10 साल तक का सर्टीफिकेट दिया है। जनता चाहेगी तो हम 10 साल और चलेंगे। हरियाणा में 3 स्थानों पर 5,060 रंगरूट ने 86वें दीक्षांत समारोह में कत्र्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static