Faridabad : सीएम फ्लाइंग का लॉन्ड्री वर्कशॉप पर छापा, मौके पर मिली भारी कमियां

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 04:13 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के गांव डूंगरपुर में सीएम फ्लाइंग टीम ने अवैध रूप से कपड़े धोने व सुखाने की लॉन्ड्री में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सूचना मिली थी कि यहां पर कपड़े की धुलाई व सुखाने में उपयोग किये जाने वाले कैमिकल आदि को उपयोग करने के बाद निकलने वाले गंदे पानी को खुले में छोड़ दिया जाता है व बॉयलर में लकड़ी व कपड़े को जलाया जा रहा है, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है।

इस सूचना पर मुख्यमंत्री उडन दस्ता द्वारा जतिन बरवाला AEE प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड फरीदाबाद की टीम के साथ गांव डूंगरपुर की कपड़े धोने व सुखाने की चल रही वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया गया। इस वर्कशॉप पर मनोज निवासी गांव अलीपुर हाजिर मिला, जिसने बताया कि वह इस वर्कशॉप में सुपरवाइजर का कार्य करता है। इस वर्कशॉप को राहुल कनोजिया निवासी दिल्ली द्वारा चलाया जा रहा है। 

सीएम फ्लाइंग टीम ने जब मनोज से वैध दस्तावेज पेश करने बारे कहा तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इस वर्कशॉप को चलाने के लिए प्रदूषण विभाग से कोई वैध अनुमति/रजिस्ट्रेशन नहीं पेश कर पाया। मौके पर बायलर में लकड़ी जलानी पाई गई। कपड़े धोने के बाद निकलने वाले गन्दे पानी को खुले के छोड़ा जाना पाया गया। वर्कशॉप में ETP/STP लगाए हुए मिले लेकिन उपयोग में लाने नहीं पाए गए।

PunjabKesari

निरीक्षण के दौरान बिजली चोरी की सूचना पर दर्शन जेई खेड़ीपुल को मौके पर बुलाया गया। जिसने बिजली विभाग के लगे ट्रांसफार्मर व वर्कशॉप में लगे उपकरणों का लोड चैक किया तो करीब 1 किलोवॉट ओवरलोड पाया जाने के सम्बंध में LLM भरी गई, जिस पर नियमानुसार जुर्माना निर्धारित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कपड़े धुलाई की वर्कशॉप पूरी तरह से अवैध चलती पाई जाने पर प्रदूषण विभाग द्वारा स्पॉट इंस्पेक्शन तैयार की व वर्कशॉप संचालक को कारण बताओ नोटिस देकर क्लोजर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static