''आतंकी साजिश को रचने वालों को दी जाएगी सख्त सज़ा'', दिल्ली ब्लास्ट पर बोले मनोहर लाल खट्टर

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 02:31 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आतंकी साजिश रचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा और केंद्र की एजेंसियों ने मिलकर एक बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जिसकी योजना लंबे समय से तैयार की जा रही थी। 

मंत्री ने कहा कि समय रहते इस साजिश का खुलासा होना देश के लिए बड़ी राहत है, वरना इसका परिणाम भयावह हो सकता था। लाल किले पर हाल ही में हुए हादसे पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति सरकार पूरी सहानुभूति रखती है।

केंद्रीय मंत्री फरीदाबाद सेक्टर-15 स्थित गुरुद्वारे में आयोजित ‘हिंद यात्रा’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यह यात्रा नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ को समर्पित है। मनोहर लाल ने कहा कि गुरु तेग बहादुर की शहादत देश और धर्म की रक्षा का ऐतिहासिक प्रतीक है। हरियाणा सरकार इस अवसर पर चार यात्राओं का आयोजन कर रही है, जिनमें फरीदाबाद की यह तीसरी यात्रा है। सभी यात्राएं 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुँचेंगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में विशाल कार्यक्रम होगा।

बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि आज का दिन NDA के लिए उत्साहजनक है और जनता का समर्थन एक बार फिर गठबंधन के पक्ष में दिखाई दे रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में NDA भारी बहुमत से सरकार बनाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static