मुख्यमंत्री ने कौशल्या डैम का लिया जायजा, बोले- हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए हमारी टीम तैयार
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 06:44 PM (IST)

पंचकूला: सीएम मनोहर लाल कौशल्या डैम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जलस्तर का जायजा लिया। उनके साथ पंचकूला के डीसी डॉ. प्रियंका सोनी समेत तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आगे बारिश आती है या पहाड़ से पानी आता है तो हर प्रकार की स्थिति निपटने के लिए हमारी टीम तैयार है। अभी औसत से ज्यादा बारिश हुई है। कई स्थानों पर एक दो घंटा पानी भरा रहा और उसके कुछ देर वहां से निकल गया।
मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में 2 दिन से बारिश काफी ज्यादा हो रही है,जिससे कौशल्या डैम के पानी का लेवल बढ़ गया है। डैम का गेट खोलकर, 4000 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। अब बारिश रुक गई है, अभी स्थिति बिल्कुल ठीक है। हथिनी कुंड बैराज पर एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है,वहां 3 लाख क्यूसेक पानी पर अलर्ट होता है। उन्होंने पंजाब के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में बिजली की कोई समस्या नहीं है। वे लोग यहां पर बिना मुद्दे का मुद्दा बनाकर आगे बढ़ना चाहते थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)