नूंह: ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के लिए प्रशासन तैयार, कल सभी स्कूल रहेंगे बंद

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 08:30 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : सावन माह के पहले सोमवार, 15 जुलाई को ब्रज मंडल जल अभिषेक यात्रा नूंह जिले में निकाली जाएगी। यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है। डिप्टी कमिश्नर विश्राम कुमार मीणा ने जिले के तीनों प्रमुख मंदिरों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। डीसी मीणा ने बताया कि इस बार यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने बताया कि सड़क से लेकर आसमान तक और मंदिर से लेकर पहाड़ियों तक सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। ड्रोन कैमरों के जरिए यात्रा पर निगरानी रखी जाएगी। जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जिले में बिना चेकिंग के किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। डीसी ने यह भी कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रशासन इस यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

स्कूल रहेंगे बंद

हरियाणा के नूंह जिले में 14 जुलाई को आयोजित होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक शोभा यात्रा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा एक आधिकारिक पत्र जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि सोमवार, 14 जुलाई 2025 को सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने यह निर्णय यात्रा के दौरान संभावित भीड़ और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था से बचा जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static