किसान महापंचायत पर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल- बैठक चल रही, कोई न कोई रास्ता जरूर निकलेगा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 02:33 PM (IST)

डेस्क: करनाल में किसानों की महापंचायत को लेकर प्रदेश के मुख्मयंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि किसानों की 11 सदस्य कमेटी के साथ करनाल प्रशासन के बीच बैठक चल रही है, उम्मीद है कि इस बैठक में कोई न कोई रास्ता जरूर निकले आएगा। उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर खराब होने पर प्रशासन को सख्ती बरतने का अधिकार है। 

बता दें कि करनाल प्रशासन के साथ 11 किसान नेताओं की जिला सचिवालय में बातचीत चल रही है। इन 11 किसान नेताओं में राकेश टिकैत, जोगेंद्र उग्राहा, विकास सीसर, दर्शनपाल, गुरना चढूनी, योगेंद्र यादव, राजेवाल, दल्लेवाल, रामपाल चहल, इंद्रजीत कामरेड इत्यादि शामिल हैं। अब देखना अहम होगा कि इस बैठक में क्या हल निकलता है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static