पलवल की मानसी ने कॉमर्स में हासिल किया दूसरा स्थान, फूल-मालाओं से स्वागत

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 10:52 PM (IST)

पलवल(गुरूदत्त गर्ग): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में पलवल जिले के जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल ने प्रदेश में अपना परचम लहराया है। स्कूल की छात्रा मानसी गोयल ने 483 अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मानसी गोयल ने कहा कि वह सीए बनना चाहती है और इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।



जीवन ज्योति स्कूल में विद्यार्थियों को 12वीं की परीक्षा परिणाम की जानकारी मिलते ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल के एमडी विरेंद्र गहलोत, चेयरमैन वीरपाल गहलोत, प्रिंसिपल मनजीत सिंह, ने मानसी गोयल का पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन करने पर उन्हें मिठाई कर खिला कर खुशी का इजहार किया। स्कूल के एमडी वीरेंद्र गहलोत ने कहा कि मानसी ने स्कूल का ही नहीं बल्कि पलवल जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है और उन्हें स्कूल के ऐसे होनहार विद्यार्थियों पर गर्व है जो पिछले एक दशक से स्कूल की प्रदेश स्तर व जिला स्तर पर पहचान बनाए हुए हैं। 

(हरियाणा बोर्ड रिजल्ट: इन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में चमकाया नाम)

स्कूल की छात्राओं ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर मानसी गोयल को अपने कंधों पर बिठाकर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। मानसी गोयल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के अध्यापकों को देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत व मार्गदर्शन से ही वह इस मुकाम पर पहुंची है।  मानसी गोयल ने कहा कि वह सीए बनना चाहती है और इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।

Shivam

Related News

योगेश कथूनिया ने डिस्कस थ्रों में जीता लगातर दूसरी बार सिल्वर, बहादुरगढ़ में हुआ जोरदार स्वागत

हरियाणा में BJP के लिए बेहद जरूरी है जीत हासिल करना, वर्ना...!

पलवल विधानसभा में त्रिकोणीय हुई लड़ाई, INLD-BSP गठबंधन से पवन भड़ाना ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान

गन्नौर के बलि कुतुबपुर गांव पहुंचे देवेंद्र कादियान, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

देश के सबसे प्रदूषित 100 शहरों में हरियाणा के 15 शहर शामिल, फरीदाबाद पहले स्थान पर

''AAP'' ने हरियाणा में जारी की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिली टिकट

गन्नौर में जोरों-शोरों से प्रचार करने में जुटे देवेंद्र कादियान, राजपुर गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

हरियाणा : हादसे में घायल नितेश ने नहीं मानी हार, बैडमिंटन खिलाड़ी ने पैरालंपिक में जीता Gold...लौटने पर हुआ स्वागत

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यक्रम में वाशिंगटन पहुंचे राहुल गांधी, भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत

ऐतिहासिक गांव कंडेला में निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप गिल का जोरदार स्वागत, जीत का बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद