जगाधरी विधानसभा में विपक्षी दलों को लगा करारा झटका, कंवर पाल गुर्जर के नेतृत्व में कई ग्रामीण BJP में हुए शामिल
punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2024 - 09:53 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : लोकसभा चुनावों के बीच जगाधरी विधानसभा में विपक्षी दलों को करारा झटका लगा। कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर के नेतृत्व में जगाधरी विधानसभा गांव बरौली माजरा में ग्रामीणों ने विभिन्न दलों को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा कृषि मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।
कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के समान रूप से सभी जगह विकास कार्य करवा रही है। सबका साथ सबका विकास के नारे पर भारतीय जनता पार्टी आई थी और इसी नारे के साथ धरातल पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के समान रूप से सभी जगह विकास कार्य करवा रही है।आज किसी भी सहायता के लिए किसी को कहीं भी चक्कर काटने नहीं पड़ते विभिन्न योजनाओं का लाभ घर बैठे ही मिल रहा है। जनता खुश है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)