अंबाला में शादीशुदा महिला ने की आत्महत्या, 6 महीने पहले हुई थी शादी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 10:14 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला छावनी पक्का सराय में किराए के मकान में रह रही 25 वर्षीय मंजू ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मंजू ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली थी और उसका पति बाहर सो रहा था। घर में पति-पत्नी ही रहते थे।
मृतका की 6 महीने पहले हुई थी शादी
आपको बता दें कि मंजू की शादी छह महीने पहले ही हुई थी। मंजू बिहार से अपने पति के साथ अंबाला आई थी। पड़ोसी ने बताया कि मंजू अपने पति के साथ छह महीने पहले ही अंबाला आई थी। किसी ने भी मंजू को बाहर निकलते हुए नहीं देखा वो घर में ही रहती थी। उन्होंने बताया कि पड़ोस के लोगों ने ही मंजू को कमरे में लटके हुए देखा और उसके पति को सूचना दी। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)