दर्दनाक! कुछ महीने पहले हुई थी Shaadi लेकिन नहीं पता था यूं खींच ले जाएगी मौत
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 12:42 PM (IST)
जींद : हरियाणा के जींद के सफीदों-असंध मार्ग पर गांव रामपुरा के पास दर्दनाक हादसे में बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ पुलिस ने क्रेन की मदद से कार के अगले पहिए के नीचे फंसे संजू के शव को निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल था।
मृतक की पहचान गांव सिल्लाखेड़ी निवासी संजू (27) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि संजू की शादी कुछ महीने पहले हुई थी और वह गांव पाजू के एक पोल्ट्री फार्म में काम करता था। हादसे के वक्त वह रात में अपने काम से घर लौट रहा था। परिजनों ने कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। संजू तीन भाइयों में सबसे छोटा था और शादी के बाद से पोल्ट्री फार्म में काम कर रहा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)