शहीद नरेंद्र सिंधू का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, तिरंगा लेकर चली भारी भीड़, सरकार देगी 1 करोड़ रूपये

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 03:17 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कैथल जिले के गांव रोहेड़ा निवासी नरेंद्र सिंधू को बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। हर गली और चौपाल में भीड़ उमड़ आई। हजारों लोग “भारत माता की जय” और “नरेंद्र सिंधू अमर रहें” के नारों के साथ अपने वीर सपूत को सलाम करते नजर आए।

शहीद जवान के अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचे कैथल एसडीएम अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार ने शहीद परिवार की सहायता के लिए एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी और गांव के सरकारी स्कूल का नाम बदलकर शहीद नरेंद्र सिंधू के नाम पर रखा जाएगा। अधिकारियों और नेताओं ने परिवार को ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि हर संभव मदद की जाएगी।

PunjabKesari

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

सेना और पुलिस के जवानों ने नरेंद्र सिंधू को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी। तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। अंत्येष्टि के समय हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। पूरा गांव शोक में डूबा रहा, लेकिन गर्व की भावना भी हर चेहरे पर झलक रही थी।

PunjabKesari

श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

जवान की अंतिम यात्रा में गांव रोहेड़ा ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों और शहरों से भी लोग भारी संख्या में शामिल हुए। महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया। सामाजिक संगठनों ने भी परिवार को सांत्वना दी। नेताओं और अधिकारियों ने कहा कि नरेंद्र सिंधू का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और उनका नाम हमेशा अमर रहेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static